Hemkund Sahib Snow Removed From Path Decorating Gurudwaras Has Started First Batch Of Rishikesh Devotees Left – Amar Ujala Hindi News Live
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन व प्रशासन जुटा हुआ है। हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटा दी गई है। अब तीनों गुरुद्वारों को सात क्विंटल फूलों व लाइटों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Comments are closed.