हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के लाडवा में महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम उनके विधानसभा क्षेत्र लाडवा में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर से लोग और समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सीएम सैनी ने महर्षि कश्यप के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमारे देश की आत्मा ऋषि मुनियों में बसती है। महर्षि कश्यप की शिक्षाएं समाज को एकता और समृद्धि की दिशा में प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया।

Comments are closed.