पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ लंबी अवधि में बचत कराने वाली भारत सरकार की एक बेहद पॉपलुर सेविंग स्कीम है। इसमें आप कम से कम 500 रुपये सालाना से लेकर 1.50 रुपये तक सालाना रकम डिपोजिट कर सकते हैं। टैक्स बचाने और गारंटीड रिटर्न पाने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति को पीपीएफ खाता खोलना चाहिए। इसमें किए गए निवेश रकम पर आयकर धारा 80C के तहत 1,50,000 रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा करने के पात्र बन जाते हैं। इससे आपकी टैक्स देनदारी कम हो जाती है।
पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) को एक बेहतरीन निवेश विकल्प माना जाता है। यह उन लोगों के लिए शानदार साधन है जो जोखिम लेने में सहज नहीं हैं। हालांकि इसमें रिटर्न की एक लिमिट होती है, क्योंकि यह मार्केट से लिंक्ड नहीं होता है, लेकिन यह स्थिरता प्रदान करते हैं। पीपीएफ में निवेश करने से आपके पोर्टफोलियो में विविधता लाने में मदद मिल सकती है।
कहां खोल सकते हैं पीपीएफ अकाउंट?
पीपीएफ अकाउंट, बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी खोल सकते हैं। बस एक बात ध्यान रखना होगा कि आप कहीं भी लेकिन सिर्फ एक पीपीएफ अकाउंट ही खोल सकते हैं। एक से ज्यादा अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है। पीपीएफ अकाउंट पर अर्जित ब्याज आयकर के तहत टैक्स योग्य नहीं हैं। इस अकाउंट की अवधि 15 साल की होती है। हालांकि, इस अवधि के बाद आप इसे 5 साल के लिए आगे भी एक्सटेंड करा सकते हैं। हालांकि, खाते की अवधि को बढ़ाने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, बशर्ते आप इसे 5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कराएं। हालांकि, आप हर ब्लॉक की मेच्योरिटी पर ही अवधि बढ़ा सकते हैं।
कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे
बैंक या पोस्ट ऑफिस में जब आप पीपीएफ अकाउंट ओपन कराने जाएंगे तो विधिवत भरा हुआ खाता खोलने का आवेदन पत्र, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि की जरूरत होगी। आवासीय पते का प्रमाण और नामांकित व्यक्ति की घोषणा का फॉर्म और पासपोर्ट आकार की फोटो की जरूरत पड़ेगी। इस अकाउंट में नॉमिनी का नाम आप शुरू में भी या बाद में भी जोड़ सकते हैं।
कितना मिल रहा है ब्याज
पीपीएफ में मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। चूकि यह भारत सरकार की स्कीम है तो वित्त मंत्रालय हर तिमाही पीपीएफ की ब्याज दर की समीक्षा करता है और इसमें कोई संशोधन करता है। पीपीएफ अकाउंट ज्वाइंट रूप से नहीं खोला जा सकता, भले ही आप अपने जीवनसाथी या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त खाता खोलना चाहते हों।

Comments are closed.