Mp News: Good Deeds Always Yield Results: Pandit Pradeep Mishra – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Jun 1, 2025 यह भी पढ़ें Rajasthan News: Exciting Matches Of 10th Major Dhyanchand… Jan 3, 2025 padmini ekadashi fast 2023 will be observed on july 29 note… Jul 24, 2023 अच्छे कर्म का फल हमेशा मिलता है, जो तुम दूसरों को दोगे, वही लौटकर तुम्हारे पास आएगा। सम्मान दोगे, तो सम्मान मिलेगा। दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता बाप-बेटी का है। एक महत्वपूर्ण विचार है जो पिता और बेटी के बीच के विशेष बंधन को दर्शाता है। यह रिश्ता प्रेम, देखभाल, विश्वास और सम्मान से भरा होता है, जो दोनों के जीवन में सकारात्मक योगदान देता है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये बातें जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम पर जारी ऑनलाइन सात दिवसीय शिवपुत्री शिवमहापुराण के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिवपुत्री शिव महापुराण कथा भगवान शिव की बेटियों के संबंध में की जा रही है। विश्व भर के श्रद्धालुओं को बाप-बेटी के पवित्र संबंध के बारे में वर्णन किया जा रहा है। शनिवार को धाम पर आशीर्वाद लेने पहुंचीं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भारत सरकार सांसद सावित्री ठाकुर ने व्यास पीठ को नमन किया। ये भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना, सीहोर जिला अस्पताल में नहीं दिख रही सर्तकता, जांच भी नहीं हुई शुरू शिव महापुराण सबसे बड़ी पूंजी पंडित मिश्रा ने कहा कि मंदिर जाने से पहले विश्वास लेकर जाना, जैसे दुकान और मकान पर लिखा रहता है कि आप कैमरे की नजर में हैं, वैसे ही आप पैदा होने से अब तक भगवान की नजर में रहते हैं। शिव महापुराण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान शिव की कथा शिव महापुराण सबसे बड़ी पूंजी है, एक पल्ले में सोना-चांदी और आभूषण रख दो और दूसरी तरफ इस पुराण को रख दो। हमेशा शिव पुराण का पल्ला भारी रहेगा। भगवान शिव किसी विशेष पूजा या जाप के मोहताज नहीं हैं। वे भाव के भूखे होते हैं और जैसी भावना से उन्हें पुकारा जाए, वो वैसा ही स्वीकार करते हैं। पति अगर नारायण बनकर रहेगा तो पत्नी लक्ष्मी बनकर साथ निभाएगी। गुस्सा बाहर छोड़ो, घर में प्रेम से रहो। शिवजी ने अपने सिर पर गंगा को धारण किया ताकि मन शांत रहे। आज की भागदौड़ में शिव से यही सीख लेनी चाहिए। हमारी आदत है कि दुख आने पर ही भगवान को याद करते हैं। जैसे कोरोना आया तो वैक्सीन लगवाई, वैसे ही दुखों से पहले शिव का नाम लेना शुरू कर दो। तब तकलीफ आएगी ही नहीं। ये भी पढ़ें- चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, डोलने लगा था वाहन, फिर ड्राइवर की ऐसे बची जान डॉक्टर ने भी छोड़ दी थी आस, धाम से मिला निदान शिव महापुराण के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने अनेक श्रद्धालुओं के पत्र का भी वर्णन किया। इनमें से कई लोग पत्र लिख कर उन्हें धन्यवाद भी देते है। ऐसे ही एक भक्त का लिखा हुआ पत्र का वर्णन करते हुए पंडित जी ने बताया कि चुमचुम कुमारी जिनका बेटा एक लाइलाज गंभीर बीमारी से ग्रस्त था, इस बीमारी का नाम है जीवीएस, जिसमें शरीर सुन्न हो जाता है, लेकिन धाम पर आने के बाद मेरे बेटे की तबीयत ठीक हो गई है। वह अब तक चार बार बाबा के धाम आकर आशीर्वाद और पूजा-अर्चना कर रही है। वहीं एक पत्र में मध्यप्रदेश निवासी रिंकू तिलवारे ने बताया कि उनके भाई को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी, धाम पर आई और वेलपत्र और रुद्राक्ष के जल से अब उनकी रिपोर्ट नार्मल आई है। इस तरह के अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से उनकी समस्याओं का निदान हो रहा है। पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान भरोसे का रूप है। हमारा भरोसा जितना मजबूत होगा, शिव को प्राप्त करने में आसानी होगी। कुबेरेश्वरधाम पर चल रही शिवपुत्री शिवमहापुराण। Source link Like0 Dislike0 28151600cookie-checkMp News: Good Deeds Always Yield Results: Pandit Pradeep Mishra – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.