Bihar: Tent House Owner Beats 15-year-old Employee To Death After Generator Breaks Down In Khagaria – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया जिले के विद्याधर नगर इलाके में सोमवार देर रात एक अमानवीय घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मथुरापुर गांव में संचालित एक टेंट हाउस के मालिक पर अपने ही कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक की पहचान रूपेश के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से मनोज टेंट हाउस में कार्यरत था।

Comments are closed.