Uttarakhand Forest Fire State Has Seen Least Number Of Forest Fires After The Covid Period – Amar Ujala Hindi News Live
राज्य में जंगल की आग की दृष्टि से अब तक हालात काफी काबू में रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति आगे भी रहती है तो बीते 11 सालों में प्रदेश में कोविड काल के बाद जंगल की आग की सबसे कम घटनाएं होंगी। अभी तक प्रदेश में फायर सीजन के बाद से 204 वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं। पिछले साल जंगल की आग की 1276 घटनाएं हुई थी, इसमें 1773 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान हुआ।

Comments are closed.