Gayaji: High Speed Bike Hits Villager Then Car Crushed Him, Died On Spot; Protest By Keeping Dead Body On Road – Amar Ujala Hindi News Live
गयाजी जिले के चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत बतसपुर गांव के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय ग्रामीण की जान चली गई। मृतक की पहचान बतसपुर निवासी रामचंद्र यादव के रूप में की गई है, जो साइकिल से जा रहे थे। पहले एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रही तेज गति की एक कार ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Comments are closed.