Siwan News: Body Of Unknown Person Found On Daha River Bank, Police Confused On Question Of Murder Or Suicide – Amar Ujala Hindi News Live
सीवान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रविवार सुबह नदी किनारे शव को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Comments are closed.