Bihar News : patna Dm Ordered To Changed School Time Due To Summer Bihar Weather Report – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी पटना में बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना के डीएम ने प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी विद्यालयों के समय को बदलने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार पटना जिला के सभी निजी या सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक एवं सभी कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 11:00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात तथा प्री-स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में 10:00 बजे पूर्वाह्न के बाद गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Comments are closed.