
वाट्सऐप में आ रहा नया फीचर
WhatsApp में जल्द ही यूजर्स के लिए एक और खास फीचर आने वाला है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है। यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। कई यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की डिमांड कर रहे थे। वाट्सऐप के इस नए फीचर में बस एक टैप में यूजर्स अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे। उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। वाट्सऐप के ऐप में ही इस फीचर को जोड़ा जा रहा है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को Android यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया है। इस फीचर में यूजर्स को ऐफ के डॉक्यूमेंट्स सेक्शन में गैलरी और फाइल्स के अलावा डायरेक्ट ऐप से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स को बस ऐप में कैमरा एक्सेस देना होगा और जिस डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है उस पर प्वाइंट करना है। फिर डॉक्यूमेंट को स्कैन करके जिसे भेजना है उसे भेज सकते हैं।
कैसे करें यूज?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले वाट्सऐप ऐप को लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ अपडेट करना होगा। ध्यान रहे कि यह फीचर केवल लिमिटेड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। ऐसे में सभी यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। केवल बीटा यूजर्स ही इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
- ऐप को अपडेट करने के बाद लॉन्च करें।
- इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट को डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- फिर नीचे दी गई क्लिप वाले आइकन पर टैप करें।
- यहां आपको Scan Documents का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर टैप करने के बाद आप डॉक्यमेंट को स्कैन कर सकेंगे।
इस फीचर के अलावा वाट्सऐप के लिए कई और नए फीचर टेस्ट किए जा रहे हैं। खास तौर पर Meta AI के कई फीचर्स को वाट्सऐप में इंटिग्रेट किया जा रहा है, ताकि यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करते समय बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। वाट्सऐप ने कई बीटा यूजर्स के लिए हाल ही में Summarise with Meta AI फीचर को रोल आउट किया है। यह फीचर एंड्ऱइड और iOS के लिए जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें –
Motorola के 12GB रैम वाले सस्ते 5G फोन की सेल आज, मिल रहे कमाल के ऑफर

Comments are closed.