Ras Mains Exam 2024: Ras Main Exam Starts Today, Candidates Reach 77 Centers In Ajmer And Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 17, 2025 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 का शुभारंभ आज से हो गया है। दो दिवसीय यह परीक्षा 17 और 18 जून को अजमेर और जयपुर के कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। अजमेर में 29 और जयपुर में 48 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों में हो रही है प्रथम पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस परीक्षा के लिए कुल 21,440 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रारंभ में 733 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन 17 फरवरी को आयोग ने पदों की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी। इनमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं। ये भी पढ़ें: Kota: मौसम का कहर; तेज बारिश और आकाशीय बिजली से एक की मौत, बैराज के खुले दो गेट परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश से पूर्व कड़ी तलाशी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की विशेष निगरानी रही। राज्य सरकार और आयोग की ओर से परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी, जिसके चलते सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। यह भी पढ़ें Bihar: आनंद विहार-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती नहीं… Jun 28, 2025 Besb Bihar Board Class 10th, 12th Dummy Admit Card Released;… Dec 6, 2024 Source link Like0 Dislike0 29038800cookie-checkRas Mains Exam 2024: Ras Main Exam Starts Today, Candidates Reach 77 Centers In Ajmer And Jaipur – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.