सीतापुर: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे पर चाकुओं से हमला, पिता की भी हुई थी बेरहमी से हत्या
यूपी के सीतापुर में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे पर चाकू और लाठी डंडों से जनलेवा हमला किया गया है। गंभीर हालत में उसे सीएचसी लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि हालत खतरे से बाहर...
सीतापुर: यूपी के सीतापुर में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे पर चाकू और लाठी डंडों से जनलेवा हमला किया गया है। गंभीर हालत में उसे सीएचसी लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना महमूदाबाद इलाके की है। बताया जा रहा है कि किराने की दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे सत्यम तिवारी पर अचानक झगड़ा कर रहा एक पक्ष आक्रामक हो गया और सत्यम पर लाठी और चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में सत्यम बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे तरंत सीएचसी भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का लगता है पड़ताल की जा रही है, उधर खबर सुनकर बड़ी संख्या में सत्यम के समर्थक सीएचसी पहुंच गए। बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में इस हत्याकांड में पुलिस ने गुजरात से तीन और उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
Comments are closed.