हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: डेड रिकोनिंग पार्ट वन’ का ट्रेलर लीक हो गया है। कई सोशल मीडिया हैंड्स के जरिए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया गया। हालांकि, बाद में कॉपीराइट रूल के वॉयलेशन के चलते सभी जगहों से ट्रेलर को हटा दिया गया। ट्रेलर हटाने से पहले कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया और अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर शेयर भी कर दिया।
फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग पिछले महीने सिनेमाकोन में की गई थी। लेकिन, अब तक इसे पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया है। शनिवार को एक के बाद एक कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने इसका ट्रेलर शेयर करना शुरू कर दिया और 2 मिनट का ये ट्रेलर वायरल होने लगा। हालांकि, ट्रेलर कैसे लीक हुआ इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। वहीं टॉम क्रूज की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘मिशन इंपॉसिबल: डेड रिकोनिंग पार्ट वन’ इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी का 7वां पार्ट है। इस सुपरहिट मूवी सीरीज में टॉम क्रूज ने ईथन हंट का किरदार निभाया है। जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरी इस फिल्म की भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग है। फिल्म को अगले साल 14 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Comments are closed.