छत्तीसगढ़ में भी कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम राज्य By Rehnews LTD On May 23, 2022 महंगाई की मार झेल रही जनता को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर बड़ी राहत दी है। इस निर्णय के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर कम हो गए। केंद्र की इस पहल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार पर वैट कम करने का दबाव बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार पर वैट कम करने सियासी हमला कर रही है। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम यह देख रहे हैं कि पड़ोसी राज्य कितना वैट कम कर रहे हैं। उस हिसाब से हम भी वैट कम करेंगे। यह भी पढ़ें डिफेंस एक्सपो के विशाल आयोजन का उद्घाटन 19 अक्टूबर को… Oct 15, 2022 Ajmer News: More Than 7 Thousand Railway Employees Of Ajmer… Aug 27, 2024 Like0 Dislike0 5196000cookie-checkछत्तीसगढ़ में भी कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दामyes
Comments are closed.