शादी समारोह में हंगामे के बीच जला पुलिस वाहन, विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस, इधर दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में शादी समारोह में विवाद सुलझाने गई ठेमी पुलिस के वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। आशंका है कि बदमाशों ने पुलिस वाहन में आग लगाई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दरअसल, नरसिंहपुर के बेदू गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। वहां कुछ लोगों में विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस झगड़ा सुलझाने पहुंची थी। पुलिस समझाइश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस मोबाइल वाहन में आग लग गई। इस मामले को लेकर पुलिस महकमा विवेचना में जुटा हुआ है।
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
समीर शेख, बड़वानी। सेंधवा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्टल और 5 देसी कट्टे जब्त किए है। बताया जा रहा है कि आरोपी सेंधवा शहर में इन हथियारों की सप्लाई करने आए थे।
नीमच की घटना पर राहुल गांधी का बयान: कहा- जब सियासत नफरत करना सिखाती है, तो लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
Comments are closed.