विस्फोटक के साथ दो युवक गिरफ्तार बिहार By Rehnews LTD On May 24, 2022 पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड आ रहे थे। आरोपितों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के अमड़ा निवासी सब्बीर हुसैन खान और उसका साथी करीमउल्लाह खान शामिल है। आरोपितों के पास से आठ डेटोनेटर और आठ जेल विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए है। दोनों को चाकुलिया थाना में लाकर पूछताछ की गई। लेकिन कुछ बताने से दोनों इंकार करते रहे। हालांकि कहां से विस्फोटक की खरीद की गई। इसकी जानकारी पुलिस ने ली। यह भी पढ़ें Production Stopped From 18 Power Units In Uttar Pradesh… Sep 19, 2024 Booked Helicopters And Hotels Before The Maharashtra… Nov 22, 2024 Like0 Dislike0 5250400cookie-checkविस्फोटक के साथ दो युवक गिरफ्तारyes
Comments are closed.