भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और बरगद का पौधा लगाया। दूरदर्शन दिल्ली के एंकर और संवाददाता श्री आदित्य श्रीवास्तव, मातृ-भूमि पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के श्री शुभम शिंदे, कुमारी श्रृंखला डोरे, कुमारी महिमा वर्मा और श्री विजय सिंह ने भी पौध-रोपण किया।
सोसायटी गरीब बच्चों की मदद के साथ निराश्रित बुजुर्ग व्यक्तियों को भोजन, उनके स्वास्थ्य की देखभाल और नियमित पॉकेट मनी उपलब्ध कराने की गतिविधि में संलग्न है। साथ ही सोसायटी द्वारा नशा मुक्ति, पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है।
आज लगाए गए बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
Comments are closed.