50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस

इनकम टैक्स रिटर्न का करना है ई-वेरिफिकेशन, UIDAI ने बताया यह आसान तरीका

Income Tax Return E-Verification: ऑनलाइन मोड से आईटीआर दाखिल करने के बाद ई-वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. इसके बिना आईटीआर फाइल करने के प्रक्रिया को पूरी नहीं माना जाता है.

ITR e-Verification Through Aadhaar: देश के नौकरी (Salaried Person) करने वाले और बिजनेस (Business) करने वाले लोग हर साल आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करते हैं. इनकम टैक्स रूल्स (Income Tax Rules) के अनुसार लोगों को हर साल नए वित्त वर्ष की शुरुआत के बाद पिछले वित्त वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते वक्त व्यक्ति को अपनी कमाई और खर्च का पूरा ब्योरा देना होता है. इसमें निवेश (Investment) और बचत (Saving) की सारी राशि के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लोगों को ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline)  दोनों मोड से आईटीआर दाखिल करने की सुविधा देता है. लेकिन, ऑनलाइन मोड से आईटीआर दाखिल करने के बाद उसका ई-वेरिफिकेशन (ITR E-Verification) करना अनिवार्य है. इसके बिना आईटीआर फाइल करने के प्रक्रिया को पूरी नहीं माना जाता है. इसके बिना ITR अमान्य हो जाता है. अगर आप आईटीआर फाइल करने के बाद उसे ई-वेरीफाई करना चाहते आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारीITR के ई-वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए UIDAI ने बताया है कि आप आधार के जरिए आसानी से ई-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपका आधार पैन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूर दर्ज होना चाहिए.

आधार (Aadhaar Card) के जरिए आईटीआर को ई-वेरीफाई करने का तरीका-

इसके लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर विजिट करें.यहां Link Aadhaar ऑप्शन को ओपन करें.यहां आधार नंबर को फिल करें और पैन नंबर को वेरीफाई करें.इसके बाद आपके पैन और आधार की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी.ITR Filing Website पर जाकर ITR फॉर्म फिल करें.यहां वेरिफिकेशन ऑप्शन चुनें.अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे फिल करें.ओटीपी दर्ज करने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.Return successfully e-Verified लिखा आपको स्क्रीन पर दिखेगा.आपका ई-वेरिफिकेशन का प्रोसेस (E-Verification Process) पूरा हो जाएगा.

532330cookie-checkइनकम टैक्स रिटर्न का करना है ई-वेरिफिकेशन, UIDAI ने बताया यह आसान तरीका
Artical

Comments are closed.

Man Dies In Road Accident In Jhajjar – Amar Ujala Hindi News Live     |     Arrears Released To Electricity Board Pensioners; Bills To Be Paid Soon In Pwd, Jalshakti – Amar Ujala Hindi News Live     |     जो पुरुष भी नहीं कर पाए वो महिला टीम ने कर दिया, पहली बार ODI में बन गया इतना बड़ा स्कोर     |     96 साल बाद टूटा ऑस्कर अवॉर्ड्स का ये रिकॉर्ड? जंगल की आग ने किया सब कुछ तबाह, ये है नया अपडेट     |     CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर Meta ने मांगी माफी, कहा ‘अनजाने में हुई गलती’     |     Budget 2025: डिफेंस बजट में कितनी बढ़ोतरी कर सकती है सरकार, कहां रहेगा फोकस     |     Nagar Kirtan Organised In Muktsar In Memory Of Forty Muktas – Amar Ujala Hindi News Live     |     जबलपुर में NSUI का अनूठा प्रदर्शन, कुलगुरु की महाआरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, सुरक्षागार्ड ने रोका     |     Encubay Amplifies the Dialogue on Women and Wealth at Davos, During World Economic Forum, 2025     |     Progility Technologies Revamps Brand Identity on New Year 2025     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088