आज का राशिफल, २८ मई २०२२ Aaj Ka Rashifal, 28 May 2022| शनिवार (Saturday) का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना का विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शनि देव की पूजा (Puja) करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में आए संकट दूर होते हैं. पढ़ें, अपना राशिफल औरजानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य
मेष
आज का दिन आपके लिए शुभ है. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ किसी खास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. उत्साह के साथ नए कार्य की शुरुआत करेंगे. इस दौरान अति उत्साह से हानि न हो इसका ध्यान रखें. शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है. आज धनप्राप्ति के भी योग हैं.
वृष
आज किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले सोच-विचारकर आगे बढ़ें. किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है. खराब तबीयत के कारण आप उदास हो सकते हैं. परिवार में किसी के विरोध के कारण मतभेद होगा, जिससे आपको ग्लानि होगी. परिश्रम का उचित मुआवजा न प्राप्त करने के कारण निराशा महसूस करेंगे. आज का दिन खर्चीला होगा.
ये भी पढ़ें– पीएम किसान निधि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए आई बड़ी खबर, इसी माह की अंतिम तारीख को ट्रांसफर की जाएगी 11वीं किस्त
मिथुन
सामाजिक, आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होने की संभावना है. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों से लाभ होगा और उनके पीछे पैसे भी खर्च करेंगे. सुंदर जगह पर पर्यटन का आयोजन पूरे दिन को हर्षोल्लास पूर्ण बना देगा. अविवाहित लोगों के लिए जीवनसाथी की तलाश के लिए अनुकूल दिन है. पत्नी तथा पुत्र के साथ अधिक संवादिता रहने से दांपत्यजीवन में मधुरता का अनुभव होगा.
कर्क
आज ऑफिस में उच्च अधिकारी आपसे खुश होकर आपका उत्साह बढ़ाएंगे. आपकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि होने की संभावना है. पारिवारिक सदस्यों के साथ सम्बंध प्रगाढ़ होंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होने से प्रसन्नता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सरकारी कामकाज भी अच्छी तरह से पूरे होंगे.
सिंह
सुस्ती के कारण आपके काम करने की गति मंद पड़ जाएगी. पेट की तकलीफ आपको परेशान करेगी. काम में विरोधी बाधा डाल सकते हैं. आज ऑफिस में अधिकारियों से थोड़ी दूरी रखना बेहतर होगा. स्वभाव की उग्रता को नियंत्रण में रखना होगा. धर्म और आध्यात्मिकता के कारण मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे.
कन्या
आज का दिन किसी भी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा है. हेल्थ का ध्यान रखने और खासकर बाहर के खाने-पीने से परहेज करने की सलाह आपको दी जाती है. आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए वाणी में गुस्सा ना रखें. परिजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो, इसका खास ध्यान रखें. पानी वाली जगहों से दूर रहें. आज धन का व्यय अधिक होगा. आज नियम विरुद्ध कामों से दूर रहें. विवादों में न उलझें.
तुला
आज आपका दिन आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. रोमांस के लिए आज का दिन अच्छा है और किसी खास व्यक्ति का साथ आपको आनंद देगा. मित्र एवं प्रियजन आपके प्रवास को आनंद से भर देंगे. नए वस्त्रों की खरीदी के योग हैं. तन-मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. अच्छे भोजन एवं वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.
वृश्चिक
आज आप अनिश्चितता और सुख-शांति के साथ घर में समय व्यतीत करेंगे. शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता से काम करने में उत्साह रहेगा. ऑफिस में स्टाफ की मदद पाकर बहुत से काम पूरे कर सकेंगे. सही खर्च के कारण अपको टेंशन नहीं होगा.
धनु
आज आपको यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है. संतान के स्वास्थ्य और पढ़ाई के संबंध में चिंता रह सकती है. मेहनत करने पर भी आज काम में सफलता नहीं मिलेगी. क्रोध पर संयम रखें. दोपहर के बाद साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी. मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की कोशिश करें. रोमांस के लिए समय अच्छा है. प्रियपात्र के साथ रोमांचक पल का आनंद ले पाएंगे.
मकर
आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक वातावरण क्लेशमय रहने से मन उदास रहेगा. स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा. स्वजनों के साथ मनमुटाव के अवसर आने की संभावना है. छाती में दर्द होगा. सार्वजनिक रूप से अपमानित होने की संभावना है. पानी से खतरा हो सकता है.
कुंभ
मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. घर में भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. उनके साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी. घर के आसपास कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. भाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी.
मीन
आज आप को खर्च पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. क्रोध और जिह्वा पर संयम रखें अन्यथा किसी से विवाद होने की आशंका है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. आज आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेगेटिव विचारों को मन में उठने न दें और खान-पान में संयम रखें.
Comments are closed.