बीजेपी ने की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा, 5 साल बाद हुआ नई चुनाव समिति का ऐलान, CM शिवराज और वीडी शर्मा भी शामिल
भोपाल। आगामी चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी ने कमर कस ली है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा भी शामिल हैं। 5 साल बाद नई चुनाव समिति का ऐलान हुआ। साथ ही कोर ग्रुप, अनुशासन समिति और आर्थिक समिति की भी घोषणा की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है। समिति में प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, वीरेंद्र खटीक, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ला, गजेंद्र सिंह पटेल, रामपाल सिंह, हितानंद शर्मा, माया नारोलिया शामिल हैं। वहीं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हैं।
Comments are closed.