रिटायर्ड फौजी की हत्या: दूसरी पत्नी से चल रहा था विवाद, इसलिए भाई ने दो साथियों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट
छिंदवाड़ा। मप्र के छिंदवाड़ा में दो दिन पूर्व पांढुर्ना के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला जांच में लिया और 3 आरोपियों को पकड़ने सफलता हासिल की है.
देसी कट्टा लेकर गाय लूटने पहुंचे बदमाश, लोगों ने पकड़कर निकाला जुलूस फिर पुलिस के हवाले किया, VIDEO वायरल, इधर ग्वालियर जिला कोर्ट से 5 नामजद आरोपी समेत कई फरार
प्रभाकर पूर्व सैनिक और आर्मी से रिटायर हुए था. उसका दूसरा विवाह गायत्री नामक महिला से 20 साल पूर्व हुआ था. जिससे दो बच्चे भी हुए. घरेलू विवाद बढ़ जाने के कारण गायत्री घर छोड़कर ग्वालियर रहने चली गई थी.
लेकिन जब भी वह गांव आती तो प्रभाकर उस पर साथ रहने के लिए दबाव डालता था. गायत्री के भाई ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानता था. जब बात हद से बढ़ गई, तो गायत्री के भाई ने अन्य दो साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों से हत्या में उपयोग किए हथियार के साथ 62000 रूपये ओर वाहन भी जब्त किया है.
Comments are closed.