लंदन के डेवन बंदरगाह पर सुपरयॉट ‘रॉन्देवू’ में आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी की यॉट पूरी तरह से तबाह हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल अधिकारी ने बताया- हम तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग 10 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काम पर लगाया गया। लेकिन 3 घंटे में ये तबाह हो गई।
उन्होंने कहा कि यॉट सुबह पानी में अजीब तरह से लहराती देखी थी। इससे पहले कि बंदरगाह पर तैनात सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते सुपरयॉट में आग लग गई। तेजी से आग भड़कने का कारण सुपरयॉट के टैंक में भरा फ्यूल बताया जा रहा है। इस सुपरयॉट से अटलांटिक महासागर में कुछ मात्रा में तेल के रिसाव की आशंका भी जताई जा रही है। अभी तक इस सुपरयॉट के मालिक का पता नहीं चल सका है।
Comments are closed.