भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स को पकड़ा देश By Rehnews LTD On Jun 2, 2022 भारतीय जल सीमा से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल, भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। यह कार्रवाई गुजरात के द्वारका में हुई जहां गुजरात एटीएस की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई की है। नाव को पकड़ने के बाद कल रात को ओखा लाया गया है वहीं अब एजेंसियां बोट का निरीक्षण करेंगी और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ की जाएगी। यह भी पढ़ें Uncle Nephew Killed As Bike Collides With Trolley, Accident… Jan 19, 2025 इस बच्ची की 2 फिल्मों ने ही कर डाली थी 2500 करोड़ की कमाई,… Jul 27, 2024 Like0 Dislike0 5464700cookie-checkभारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स को पकड़ाyes
Comments are closed.