छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं के रिजल्ट शुक्रवार, तीन जून, 2022 को जारी किए जाएंगे। जो छात्र स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट – sos.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परिणाम तीन जून दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र result.cg.nic.in और sos.cg.nic.in से भी रिजल्ट देख सकेंगे। परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक सीजीएसओएस वेबसाइट पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और ‘सर्च’ पर क्लिक करना होगा। पंजीकृत रोल नंबर दर्ज करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Comments are closed.