राज्यसभा चुनाव से पहले शिवसेना का पैंतरा, हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए विधायकों को मुंबई के रिसॉर्ट भेजा
मुंबई: मुंबई पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सभी विधायकों को यहां शिफ्ट किया गया है।महाराष्ट्र में होने जा रहे राज्यसभा चुनावों में ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की आशंका को देखते हुए शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई के मलाड(मढ़) इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में ठहराने का निर्णय लिया है। कुछ देर पहले 2 बसों में भरकर करीब 50 विधायक मलाड के एक रिसॉर्ट में पहुंचे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में शिवसेना सांसद संजय राउत और मंत्री आदित्य ठाकरे उनसे मिलने के लिए पहुंचने वाले हैं।शिवसेना ने दिन में पार्टी के सभी विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों को अपने ‘बैग पैक’ कर मुंबई आने का फरमान सुनाया था। पार्टी की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया था कि चार-पांच दिन के कपड़े लेकर आएं। हालांकि, रविवार को शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने कहा था कि यह (चुनाव से पहले विधायकों को बुलाना) सामान्य प्रथा है।शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव परराज्यसभा चुनाव में शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पार्टी की तरफ से दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इसमें संजय राउत की जीत लगभग तय है, लेकिन दूसरे उम्मीदवार संजय पवार के लिए पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। असल में राज्य की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।दो बसों में शिवसेना विधायकों को यहां लाया गया है।बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे से दिलचस्प हुआ मुकाबलाभाजपा ने तीन उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक को जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल को उम्मीदवार बनाया है। शिवसेना की ओर से संजय राउत और संजय पवार उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है। यानी चार उम्मीदवार सत्तारुढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और तीन उम्मीदवार भाजपा से हैं।महाराष्ट्र से राज्यसभा की छठी सीट के लिए अब शिवसेना और भाजपा के बीच मुकाबला होगा।शिवसेना ने दिया था राज्यसभा चुनाव टालने का प्रस्तावइसे पहले संजय राउत ने कहा था कि हम राज्यसभा चुनाव की तारीखों को टालना चाहते थे ताकि खरीद-फरोख्त न हो। बीजेपी की मंशा साफ है, वे पैसे और केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल पर्यावरण को तबाह करने के लिए करना चाहते हैं। संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम यहां सत्ता में हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए।उन्होंने आगे कहा की राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के 4 उम्मीदवार हैं और वह 4 जगहों पर जीत कर आएंगे। छठे सीट के बारे में जिन्हें आशंका है उसमें हमारे शिवसेना के उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतकर राज्यसभा जाएंगे और हमने कल तक कोशिश की कि चुनाव को टाल दिया जाए लेकिन BJP की मंशा दिखती है कि केंद्रीय जांच एजेंसी और पैसे की ताकत पर महाराष्ट्र का माहौल खराब करे।इसी बस में बैठकर शिवसेना के सभी विधायक मलाड के होटल में पहुंचे हैं।24 साल बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की नौबत आई24 साल से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा, जब राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव होगा। इससे पहले ऐसा चुनाव 1998 में हुआ था, जहां पार्टी के पक्ष में पर्याप्त संख्या होने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार राम प्रधान हार गए थे। 1998 में, गुप्त मतदान प्रणाली के अनुसार चुनाव हुआ था, जबकि इस बार मतदाताओं (विधायकों) को अपना मत मतपेटी में डालने से पहले पार्टी सचेतक को दिखाना होगा।खबरें और भी हैं…
Comments are closed.