डिंडौरी: ग्राम चौरा निवासी मालती बाई पिता हीरा मरकाम को एक ही दिन में जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। 4 जून को मालती बाई ने लोकसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया और ठीक दो घंटे बाद जाति प्रमाणपत्र जारी हो गया। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है। अमर सिंह मार्को का आरोप है कि लोक सेवा प्रबंधक और एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने एसडीएम को धोखे में रखकर प्रमाण पत्र जारी करवा दिया है।सरपंच का चुनाव लड़ रही है मालती बाईजानकारी के अनुसार मालती बाई डिंडौरी जनपद पंचायत क्षेत्र के चौरा ग्राम पंचायत की सरपंच पद की प्रत्याशी है। वहीं, लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक नीलेश सिंगरहा का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के परिजनों का जाति प्रमाण पत्र बना है, उसी आधार पर उसका भी जाति प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है यह प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय से होती है।
यह भी पढ़ें
5604500cookie-checkजिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, पूछा- एक दिन में कैसे जारी हो गया जाति प्रमाण पत्र
Comments are closed.