बिलासपुर: पुलिस ने लुटेरा युवक व नाबालिग को गिरफ्तार किया है।बिलासपुर में दो बदमाशों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और उसके दोस्त को रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर दो मोबाइल लूटकर ले गए। दरअसल, दोनों बदमाशों ने पेट्रोल मांगने के बहाने बाइक सवार युवकों को रोका और लूटपाट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।कोटा क्षेत्र के तिलैहापारा धनरास में रहने वाले प्रकाशमणी डाटा एंट्री आपरेटर हैं। बीते रविवार की शाम सात बजे वे अपने दोस्त छत्रपाल मार्को के साथ ग्राम धनरास गए थे। वहां से वह अपनी बाइक से तिलैहापारा लौट रहा था। दोनों अभी गांव के मरघट के पास पहुंचे थे। तभी वहां पर करगीकला में रहने वाला दीपकुमार साहू अपने साथियों के साथ खड़ा था। उसने प्रकाशमणी को रोक लिया और अपनी गाड़ी के लिए पेट्रोल मांगने लगा।अचानक पिस्टल निकाल कनपटी में अड़ायाअभी युवक बातचीत कर ही रहे थे। तभी बदमाश युवकों ने अपने पास रखे पिस्टल को निकाल लिया और डाटा एंट्री आपरेटर को धमकाना शुरू कर दिया। फिर रुपयों की मांग करने लगे। पिस्टल देखकर डाटा एंट्री आपरेटर डर गया और रुपए नहीं होने की बात कहने लगा। इस दौरान युवकों ने उनके पास रखे दो मोबाइल को लूटकर फरार हो गए।पुलिस ने नाबालिग और युवक पकड़ाए, नकली पिस्टल से की थी लूटपाटलूट की घटना के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उससे पूछताछ कर लुटेरों की जानकारी जुटाई और उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने करगीकला निवासी दीपकुमार साहू को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद उसके नाबालिग दोस्त को भी पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास से नकली पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
5606900cookie-checkपेट्रोल मांगने के बहाने डाटा एंट्री ऑपरेटर को रोका फिर लूट ले गए मोबाइल, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
Comments are closed.