स्कूल के बास्केटबॉल कोच ने सोसाइटी के फ्लैट में फांसी लगाकर दे दी जान, पत्नी, उसकी सहेली व दोस्त को बताया जिम्मेदार
फरीदाबाद: परिवार से अलग किराए पर रहता था कोच, सोसाइट नोट में पत्नी, उसकी सहेली और एक युवक को ठहराया है जिम्मेदार।ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले एक बास्केटबाल कोच ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के लिए उन्होंने पत्नी, उसकी सहेली और एक दोस्त को जिम्मेदार ठहराया है। घर से पुलिस को एक सुसाइट नोट भी मिला जिसमें उन्होंने पत्नी गरिमा, उसकी सहेली रिशिका और करन नामक व्यक्ति का उल्लेख किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंें लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 55 निवासी उदयराम शर्मा का बेटा अनुज शर्मा (34) एक निजी स्कूल में बास्ककेट बाल कोच था। उसने सेक्टर 15 निवासी गरिमा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। विवाह कराने में गरिमा की सहेली रिशिका और उसके दोस्त करन ने अहम भूमिका निभाई थी। परिजनों के मुताबिक अंकुर कुछ दिनों से परिवार के अलग ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी में रहता था। बताया जाता है कि शादी के कुछ दिन तक सब ठीकठाक रहा। इसके बाद गरिमा के व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले अंकुर को बुलाकर धमकियां दी गई थी। जिससे वह मानसिक तनाव में था। शुक्रवार को वह पत्न्ी से मिलकर फ्लैट पर आया और आत्महत्या कर ली।तीनों ने कर दी जिंदगी तबाहअंकुर के मिले सुसाइट नोट में लिखा है कि मैरी मौत का जिम्मेदार गरिमा, रिशिका और करन हैं। जिन्होंने मेरी जिंदगी तबाह कर रख दिया। पापा-मम्मी मुझे माफ करना। मैं जी नहीं पाया, इन लोगों से लड़ नहीं पाया। मृतक अंकुर के पिता उदयराम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खेड़ीपुल थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि पत्नी से विवाद के चलते वह तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.