भीलवाड़ा: पुलिस ने गाड़ी को जप्त किया।जिले बड़लियास इलाके में बीती रात को पुलिस द्वारा शराबियों का पीछा करने का मामला सामने आया है। जहां रात को पुलिस गश्त को देखकर उन्होंने गाड़ी दौड़ाई थी। पुलिस ने गाड़ी का करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन, गाड़ी में बैठे लोग पुलिस के हाथ नहीं आ सके। उन लोगों ने गाड़ी को एक खेत में छोड़कर फरार हो गए।बड़लियास थाना दिवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह शनिवार रात को जाप्ते के साथ थाना इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान बड़ा खेड़ा की तरफ से एक संदिग्ध वेन नजर आई। पुलिस ने उसे रूकवाने की कोशिश की। गाड़ी में बैठे लोग शराब पीते भी नजर आए। लेकिन, पुलिस को देख वह गाड़ी दौड़ाने लगे। पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा किया। पुलिस ने गाड़ी का करीब 15 किमी तक पीछा किया। उसके बाद गेंदलिया गांव के पास उनकी गाड़ी एक खेत में फंस गई। जिसके बाद उन लोगों ने गाड़ी को वहीं छोड़ दिया। और फरार हो गए। मौके पहुंची पुलिस को कार से कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। और उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार में बैठे लोग पुलिस को देखकर भागने का कारण उन लोगों के पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने और पुलिस को देखकर डरकर भागने की आशंका कर रही है।

Comments are closed.