50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

केजरीवाल सरकार, डेनमार्क के साथ मिलकर दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पराली से बिजली उत्पादन की संभावनाएं तलाश करेगी

*केजरीवाल सरकार, डेनमार्क के साथ मिलकर दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पराली से बिजली उत्पादन की संभावनाएं तलाश करेगी
*- डेनमार्क के राजदूत के नेतृत्व में विशेषज्ञों ने बारिश के पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने और पराली से बिजली बनाने की तकनीक को विस्तार से सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया
*- दिल्ली सरकार, दिल्ली को 24 घंटे नल से साफ जल देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है, हम दिल्ली की जलापूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए नए समाधान अपनाना चाह रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
*- दिल्ली सरकार, ग्राउंड वाटर रिचार्ज और उसके निकासी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक समाधान लागू करेगी- अरविंद केजरीवाल
*- पानी के लिए दिल्ली पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है, हम ग्राउंट वाटर को रिचार्ज कर जल स्तर बढ़ाना चाहते हैं, ताकि दिल्ली पानी के मामले आत्मनिर्भर बन सके- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 13 जून, 2022
केजरीवाल सरकार, डेनमार्क के साथ मिलकर दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पराली से बिजली उत्पादन की संभावनाएं तलाशेगी। डेनमार्क के राजदूत के नेतृत्व में विशेषज्ञों ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बारिश के पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने और पराली से बिजली बनाने की तकनीक को विस्तार से बताया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली को 24 घंटे नल से साफ जल देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। हम दिल्ली की जल आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए नए समाधान अपनाना चाह रहे हैं। दिल्ली सरकार, ग्राउंड वाटर रिचार्ज और उसके निकासी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक समाधान लागू करेगी। पानी के लिए दिल्ली पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। हम ग्राउंट वाटर को रिचार्ज कर जल स्तर बढ़ाना चाहते हैं, ताकि दिल्ली पानी के मामले आत्मनिर्भर बन सके।
भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वैन ने विशेषज्ञ प्रतिनिधिमंडल के साथ आज दिल्ली सचिवालय आकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने डेनमार्क में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पराली से बिजली उत्पादन को लेकर किए गए कार्यों को बताया और उसको लेकर विस्तार से चर्चा की। डेनमार्क में की गई पहल बेहतर रही तो दिल्ली में भी उसे अपनाया जा सकता है। विशेषज्ञों ने यह प्रजेंटेशन सीएम अरविंद केजरीवाल और डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वैन के बीच हाल ही में हुई बैठक के मद्देनजर दिया है। पिछली बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी, वायु प्रदूषण और बिजली के क्षेत्र में डेनमार्क में हुए पहलों पर वहां के विशेषज्ञों से एक प्रजेंटेशन देने के लिए कहा था। उस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के दौरान डेनमार्क में ग्राउंड वाटर रिचार्ज, ग्राउंड वाटर निकासी और सीवेज प्रबंधन का गहन अध्ययन और विश्लेषण किया। सीएम अरविंद केजरीवाल कहा कि दिल्ली में हम जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहे हैं, वह यह है कि ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग को व्यवस्थित और संगठित तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से ऐसे मॉडल पेश करने को कहा, जिनके अनुसार दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और ग्राउंड वाटर निकासी को अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान के तौर पर लागू किया जा सके। सीएम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मानसून अगस्त तक आएगा और सितंबर के मध्य तक रहेगा। दिल्ली को पानी से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। हम ऐसे समाधान को लागू करने के इच्छुक हैं, जिससे कि हम इस मानसून से ही ग्राउंड वाटर रिचार्ज कर सकें और उसके संरक्षण के दायरे का विस्तार कर सकें। हम बारिश के पानी को स्टोर करने और बड़े पैमाने पर ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने के लिए मिशन मोड में कुछ परियोजनाओं को लागू करने पर विचार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया को तत्काल भूवैज्ञानिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। जिससे कि ऐसी परियोजनाओं की व्यवहार्यता का आंकलन करने के लिए योजना बनाई जा सके और उन्हें जमीन पर जल्द से जल्द उतारा जा सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल का लंबी अवधि के लिए दिल्ली की जल आपूर्ति क्षमता को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य लंबी अवधि के लिए एक योजना का पता लगाना है, जिससे कि दिल्ली का भूजल स्तर बढ़ाया जा सके। पानी के लिए दिल्ली अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। हम ग्राउंड वाटर को रिचार्ज कर भूजल स्तर बढ़ाना चाहते हैं, ताकि उपचार के बाद आपूर्ति की जा सके और पानी के मामले में दिल्ली आत्मनिर्भर बन सके।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पराली के समाधान पर भी चर्चा की और पराली से बिजली उत्पादन का समाधान प्रस्तुत किया। प्रतिनिधि मंडल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया कि किस तरह से पराली को वैकल्पिक उपयोग में लाया जा सकता है। यहां तक कि इसका एडवांस बायो फ्यूल (उन्नत जैव ईंधन) के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कहा, ‘‘डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वैन ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली और डेनमार्क ग्राउंड वाटर रिचार्ज और धान की पराली से बिजली उत्पादन के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे।’’
578470cookie-checkकेजरीवाल सरकार, डेनमार्क के साथ मिलकर दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पराली से बिजली उत्पादन की संभावनाएं तलाश करेगी
Artical

Comments are closed.

Bjp-jdu Are Entangled In The Issue Of Leadership In Bihar Both Parties Competing To Become Big In The Alliance – Amar Ujala Hindi News Live     |     Buying And Selling Of Newborn Babies – Amar Ujala Hindi News Live     |     Jabalpur An Old Woman Died After Being Crushed, Three Were Taken To Hospital – Jabalpur News     |     Jhunjhunu News: A Young Man Was Burnt Alive After A Car Caught Fire In Jhunjhunu District – Jhunjhunu News     |     Road Accident In Roorkee, Four Youths From Rewari Died And Fifth Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live     |     IND vs AUS: रोहित बाहर, धाकड़ ऑलराउंडर का डेब्यू, सिडनी में ऐसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11     |     क्रिसमस से लेकर नए साल की धूम, जामनगर में लगा था सितारों का जमावड़ा, अब अनन्या पांडे ने दिखाई झलकियां     |     रिश्वत लेकर स्कॉर्पियो से भागा हेड कांस्टेबल     |     Amid row, PM hands over ‘chadar’ for Ajmer Sharif dargah | India News     |     Muzaffarpur Girls Home Case Brajesh Thakur Shaista Parveen Were Honorably Acquitted Due To Lack Of Evidence – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088