सिप्पी की मां ने कहा-जैसे मैं 7 साल तड़पी, जस्टिस सबीना भी तड़पे

चंडीगढ़: सिप्पी सिद्धू की मां और बेटा सिप्पी सिद्धू की तस्वीर के साथ।सिप्पी सिद्धू की हत्या के लगभग 7 सालों बाद आरोपी कल्याणी सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सिप्पी की मां दीपइंद्र कौर ने कहा कि उनके बेटे की हत्यारिन कल्याणी के लिए वह फांसी की सज़ा नहीं चाहती। वह चाहती हैं कि कल्याणी मरते दम तक जेल में रहे। ‘जिस तरह मैंने अपने बेटे की मौत पर इतने साल आंसु बहाएं हैं वैसे ही कल्याणी की मां (जस्टिस सबीना) भी तड़पे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान दीपइंद्र कौर ने कहा कि उनका बेटा दो दिन पहले ही कैनेडा से आया था।उसे बार-बार कल्याणी मिलने के लिए सेक्टर 27 के पार्क में बुलाती रही। सिप्पी ने कहा था कि मां मैं जेटलेग के कारण थका हुआ हूं। पैरों में भी दर्द है। फिर भी मैंने उसे कहा कि अगर कल्याणी इतना बुला रही है तो जा आए। दीपइंद्र कौर आज उस पल को याद कर रोती हैं कि काश उस दिन 20 सितंबर को उन्होंने सिप्पी को न भेजा होता तो शायद वह घड़ी टल जाती।इससे पहले भी वह 19 सितंबर को कल्याणी को मिलने सेक्टर 27 में गया था। उसे अंजान नंबरों से कल्याणी कॉल कर बुलाती थी। कल्याणी ने सिप्पी को कहा था कि उसकी फ्रैंड डाइटीशियन है और उसने सेक्टर 27 में एक क्लिनिक खोला है। ऐसे में कल्याणी वहां उससे मिलने जाती है।बस आज की ‘गोली’ रह गईसिप्पी सिद्धू की मां ने बताया कि कल्याणी अक्सर सिप्पी को धमकाती थी कि वह उससे शादी कब करेगा। जब मां उसे कुछ कहने लगती तो सिप्पी मना कर देता कि वह डिप्रेशन में है। दीपइंद्र कौर ने कहा कि कल्याणी ने सिप्पी को कहा था कि उसका डिप्रेशन ठीक हो गया है और बस आज की ‘गोली’ रह गई। उसके बाद सिप्पी की हत्या हो गई। सिप्पी की मां ने कहा कि जान भी नहीं पाई की कल्याणी किस गोली की बात कर रही है।गुरुद्वारा खुलवा अरदास की मगर बेटा नहीं बचादीपइंद्र कौर ने कहा कि 20 सितंबर की रात को जब सिप्पी वापस नहीं आया तो वह काफी घबरा गई थी। रात को पाठ करने के लिए सेक्टर 34 का गुरुद्वारा खुलवाया और बेटे की लंबी उम्र की मन्नत मांगी और अरदास की। इसके बाद बेटे के फोन से थाना 26 की एसएचओ पूनम दिलावरी की कॉल आई और बताया कि सिप्पी का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद वह घबरा गई और बाद में बेटे की मौत की सूचना परिवार को मिली। इसके बाद सिप्पी के संस्कार के दौरान और बाद में भी कल्याणी और उसका परिवार शोक में भी आया मगर दीपइंद्र कौर उस समय ठीक हालत में नहीं थी।पुलिस ने कहा था कि उनके हाथ बंधे हुए हैं: दीपइंद्र कौरसिप्पी सिद्धू की मां ने बताया कि शुरुआती जांच में मौके पर एक लड़की के होने की बात सामने आई थी। कल्याणी ही मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने पूरी जानकारी होने के बावजूद मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। सिप्पी के परिवार ने कहा कि पुलिस हाईकोर्ट जज की बेटी के सामने बेबस नजर आई थी। ऐसा लगता था कि पुलिस खुद इस केस की जांच से बचना चाहती थी। सिप्पी की मां के मुताबिक मामले में तत्कालीन डीजीपी ने परिवार से कहा था कि उनके हाथ बंधे हुए हैं। वहीं थाना एसएचओ दिलावरी ने भी छोटे और बड़े नोट का उदाहरण दे अप्रत्यक्ष रुप से जज की पावर बताई थी।कल्याणी मेरा कल्याण न कर देसिप्पी का एक कैनेडा में अच्छा फ्रैंड था। वह अक्सर उससे बात किया करता था। उसने अपने उस दोस्त को कल्याणी के बारे में बताया था और सिप्पी डरा हुआ था। उसने अपने उस दोस्त को कहा था कि कहीं कल्याणी उसका कल्याण न कर दे। उस दोस्त के सीबीआई ने बयान भी दर्ज किए थे। सिप्पी द्वारा कल्याणी की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके पिता को दिखाने से कल्याणी ने काफी शर्मिंदगी महसूस की थी। वहीं रिश्ता टूटने से भी वह गुस्से में थी और बदला लेना चाहती थी। दीपइंद्र कौर ने कहा कि अगर सिप्पी ने उसकी तस्वीरें आगे भेजी भी थी तो वह कानूनी लड़ाई लड़ सकती थी। उसकी मां खुद जज थी।पुलिस केस को घुमाती रहीसिप्पी से 4 साल छोटे उसके भाई जिप्पी सिद्धू ने कहा कि सीबीआई ने भले ही मामले में देरी की मगर अंतत: कल्याणी को पकड़ लिया। पहले दिन से ही परिवार कह रहा था कि यह कल्याणी ने करवाया है। सेक्टर 26 थाना पुलिस ने मामले को घुमाने की कोशिश की थी। जिप्पी ने कहा कि सीबीआई को मामले में कल्याणी की मां जस्टिस सबीना, उनके पति एडवोकेट परमिंद्र सिंह पर भी आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज होना चाहिए। वहीं मामले में अज्ञात हमलावर एवं अन्यों की तलाश की जानी चाहिए। वहीं चंडीगढ़ पुलिस भी इस मामले में दबाव के चलते कार्रवाई से बचती रही।सिप्पी सिद्धू के भाई ने कहा कि जस्टिस सबीना और उनका परिवार वर्ष 1991 से एक दूसरे को जानता था। उनका परिवार वकालत से जुड़ा हुआ था। सिप्पी के दादा हाईकोर्ट के जज थे। वहीं पिता पंजाब सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। वर्ष 2008 में उनकी मृत्यु हो गई थी।महाभियोग की कार्रवाई शुरु करवाने का प्रयास करेंगेजिप्पी सिद्ध ने कहा कि उनके भाई की हत्या मामले में जस्टिस सबीना पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उसकी बेटी हत्या मामले में फंसी हुई है। अवश्य ही जस्टिस सबीना की इस मामले में अहम भूमिका रही होगी। उनके दबाव के चलते पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अब सिप्पी का परिवार जस्टिस सबीना को पद से हटाने के लिए महाभियोग कार्रवाई की मांग को लेकर कानूनी मंत्रालय समेत मंत्रियों को अपना मांगपत्र देगें।

586290cookie-checkसिप्पी की मां ने कहा-जैसे मैं 7 साल तड़पी, जस्टिस सबीना भी तड़पे

Comments are closed.

Maulana Khalid Rashid Says Muslim Law Board To Move Court If Rajya Sabha Clears Waqf Bill. – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand: अभिभावकों को राहत…शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों की शिकायत के लिए जारी किया ये टोल फ्री नंबर     |     Liquor Ban, Rules Have Changed In Ujjain, Devotees Want To Liquor To Kalbhairav – Madhya Pradesh News     |     Rsmssb Animal Attendant Result: Rajasthan Pashu Parichar Recruitment Results Awaited; Know How To Check – Amar Ujala Hindi News Live     |     Hisar Airport:शंख के स्वरूप का बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल, AAI के चेयरमैन ने व्यवस्थाओं की हकीकत जानी     |     State Govt Will Take A Loan Of Rs 900 Crore, Got Approval From The Center – Amar Ujala Hindi News Live     |     As Rajya Sabha debates Waqf Bill, here’s how NDA, INDIA numbers compare | India News     |     Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट     |     न अनुष्का शर्मा न कियारा आडवाणी, इस एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी में पहना था पेस्टल लहंगा, देखते रह गए थे बाराती     |     17 हजार रुपये में मिल रहा है यह iPhone, तुरंत लपक लें ये धमाकेदार ऑफर     |    

9213247209
हेडलाइंस
Maulana Khalid Rashid Says Muslim Law Board To Move Court If Rajya Sabha Clears Waqf Bill. - Amar Ujala Hindi News Live Uttarakhand: अभिभावकों को राहत...शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों की शिकायत के लिए जारी किया ये टोल फ्री नंबर Liquor Ban, Rules Have Changed In Ujjain, Devotees Want To Liquor To Kalbhairav - Madhya Pradesh News Rsmssb Animal Attendant Result: Rajasthan Pashu Parichar Recruitment Results Awaited; Know How To Check - Amar Ujala Hindi News Live Hisar Airport:शंख के स्वरूप का बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल, AAI के चेयरमैन ने व्यवस्थाओं की हकीकत जानी State Govt Will Take A Loan Of Rs 900 Crore, Got Approval From The Center - Amar Ujala Hindi News Live As Rajya Sabha debates Waqf Bill, here's how NDA, INDIA numbers compare | India News Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट न अनुष्का शर्मा न कियारा आडवाणी, इस एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी में पहना था पेस्टल लहंगा, देखते रह गए थे बाराती 17 हजार रुपये में मिल रहा है यह iPhone, तुरंत लपक लें ये धमाकेदार ऑफर
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088