पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान में लगी आग बिहार By Rehnews LTD On Jun 19, 2022 पटना एयरपोर्ट पर रविवार को टेक ऑफ के बाद स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। फ्लाइट ने सुबह 11.55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है। यह भी पढ़ें Aman Manu In Kbc: Manu And Aman Reached Kaun Banega… Sep 6, 2024 IND vs AUS: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 कदम दूर यशस्वी… Nov 21, 2024 Like0 Dislike0 5955800cookie-checkपटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान में लगी आगyes
Comments are closed.