सिंगोड़ी में 300 साल पुराने कुएं में गर्म पानी निकलने के बाद लगा लोगों का हुजुम, कोई चमत्कार तो कोई बता रहा भूगर्भीय हलचल | After the hot water came out in a 300-year-old well in Singodi, people gathered, some miracle, some are telling the geological movement
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा से लगभग 20 किलोमीटर दूर सिंगोड़ी के प्रसिद्ध कबीर वाड़े में स्थित 300 साल पुराने कुएं में अचानक गर्म पानी निकलने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां निकल रहे गर्म पानी को लोग आस्था से जोड़कर उसे ले जाने के लिए उमड़ पड़े और काफी तादाद में लोगों ने पुप्पी प्लास्टिक की बोतल और अन्य बर्तनों में इस पानी को भरकर अपने साथ ले गए।बता दे कि जिस जगह यह पानी निकल रहा है वहां कबीर पंथ के सातवें वंशाचार्य पंथ श्री सुरुति सनेही नाम साहेब की जीवित समाधि स्थल है । वही इसी से लगा हुआ यहां लगभग 300 वर्ष पुराना एक कुआं है। जिससे इस कुएं कुछ दिनों से लोग गुनगुने पानी निकलने की बात कह रहे थे लेकिन सोमवार रात्रि इस कुएं से अधिक मात्रा में गर्म पानी निकलने लगा और कुएं के अंदर बुलबुले जैसा दिखाई देना व भाप भी दिखाई देनी लगी।यह खबर जैसे ही स्थानीय स्तर में फैली वैसे ही लोग कबीरबाड़ा पहुंचने लगे और कुएं से निकले जल को स्पर्श कर उसके गर्म होने की पड़ताल करने लगे। देखते ही देखते यह घटना आस्था पर केंद्रित हो गई और लोग इसे जीवित समाधि स्थल का चमत्कार मान इसे अपने शरीर पर छिड़कने लगे,कुछ ने तो बाकायदा इस गर्म जल को पिया भी और लोग कुप्पियों व बोतलों में इस जल को भरकर घर भी ले जाने लगे।मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताया तो कुछ ने इसे भूगर्भीय हलचल के कारण उत्पन्न स्थिति करार दिया। अब कुएं से अचानक गर्म पानी क्यों निकलने लगा इस प्रश्न का जवाब तो भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन फिलहाल तो लोग इसे आस्था से जोड़कर चमत्कार का नाम दे रहे हैं।

Comments are closed.