मासिक टैक्स भुगतान फॉर्म में हो सकता है बदलाव व्यापार By Rehnews LTD On Jun 28, 2022 जीएसटी परिषद मासिक टैक्स भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में बदलाव पर विचार कर सकती है। इसमें बिक्री रिटर्न से संबंधित आपूर्ति के आंकड़े और कर भुगतान का एक कॉलम शामिल होगा, जिसमें बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। परिषद की अगली बैठक 28-29 जून को चंडीगढ़ में होगी। जीएसटीआर-3बी फॉर्म में बदलाव से से नकली बिलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। विक्रेताओं द्वारा जीएसटीआर-1 में कई बार ज्यादा बिक्री दिखाई जाती है और इसके आधार पर सामान खरीदार इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करता है। जबकि जीएसटीआर-3 बी में कम बिक्री दिखाई जाती है ताकि जीएसटी कम देना पड़े। यह भी पढ़ें एक तो नेशनल हाईवे में ट्रक के सामने आ गया; खंडहर में घुसने… Oct 31, 2022 Video : Farmer Leader Dallewal Will Sit On Fast Unto Death,… Nov 26, 2024 Like0 Dislike0 6285600cookie-checkमासिक टैक्स भुगतान फॉर्म में हो सकता है बदलावyes
Comments are closed.