बबेरू: बांदा जिले बबेरू कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े को गोली मार दी। इससे वह घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जिला अस्पताल रेफर कर दियाघटना कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव की है। जमीन को लेकर नत्थू प्रसाद और बड़े भाई रामकृपाल (60) के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच नत्थू ने तमंचे से फायर कर दिया। इस पर गोली रामकृपाल के दाहिनी हथेली पर लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची PRV ने पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहंची। सूचना पर कोतवाली पुलिस व क्राइम इंस्पेक्टर जय प्रकाश उपाध्याय भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से बातकर घटना की जानकारी ली। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दूसरा फायर पिता के ऊपर कर दियाघायल रामकृपाल के बेटे पंचम ने बताया कि चाचा नत्थू ने अपनी जमीन पहले ही बेच दी है। अब आए दिन हम लोगों से विवाद करता रहते है। गाली-गलौज करता है। शुक्रवार की सुबह भी झगड़ा करने लगा। पहले मेरे ऊपर फायर किया। मैं बच गया तो दूसरा फायर पिता के ऊपर कर दिया। इससे उनके दाहिने हथेली में गोली लग गई।कोतवाल अरुण कुमार पाठक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी है। आरोपी भाई नत्थू की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
6364400cookie-checkहालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Comments are closed.