साउथ के स्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। हाल ही में ‘विक्रम’ को प्रमोट करने के सिलसिले में कमल हासन दुबई गए थे। इस दौरान उन्हें दुबई का गोल्डन वीजा प्राप्त हुआ और वह तमिल अभिनेताओं के वीजा प्राप्त करने वाले नवीनतम प्राप्तकर्ता बन गए हैं।कमल हासन ने दुबई में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान वह ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। यूएई प्रशासन की 2019 में गोल्डन वीजा देने के लिए कमल हासन पहली पसंद थे। लेकिन कोरोना महामारी और अन्य राजनीतिक और व्यावसायिक कारणों की वजह से अभिनेता इसे प्राप्त नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें
6367100cookie-checkकमल हासन को मिला यूएई का गोल्डन वीजा
Comments are closed.