गोरखपुर। जिले के खोराबार इलाके के कुस्मही जंगल में दोस्त संग घुमने गई 9वीं की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई। पांच लड़कों ने मिलकर पहले उसके दोस्त की पिटाई की और फिर उसके साथ सभी ने मिलकर गैंगरेप किया। किसी तरह दरिंदो के चंगुल से बचकर निकले युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे। गुरुवार को लड़की की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी दो की पुलिस तलाश कर रही है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक खोराबार इलाके के एक गांव रहने वाली लड़की गांव के पास के ही एक स्कूल में 9वीं की छात्रा है। 27 जून को दिन में उसी की क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र अपने उसे घुमाने लेकर कुसम्ही जंगल गया था। दोनों जंगल में मौज-मस्ती कर रहे थे कि इसी दौरान वाले पांच अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर दोनों को घेर लिया और लड़की के साथ उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। दरिंदों ने छात्रा के दोस्त को तो पीटकर वहां से भगा दिया, लेकिन छात्रा को बंधक बना लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी दरिंदगी की। आरोप है कि वह चीख न सके, इसके लिए दरिंदों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जब छात्रा बेहोश हो गई और दरिंदे उसे छोड़कर फरार हो गए। इस बीच किसी तहर उनके चंगुल से बचकर छात्रा को दोस्त पुलिस तक पहुंचा, लेकिन जब तक पुलिस जंगल में पहुंची सभी आरोपी फरार हो चुके थे। छात्रा के बयान और पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोलू उर्फ विशाल यादव निवासी जंगलसिकरी खोराबार, सुरेंद्र पासवान निवासी जंगलसिकरी खोराबार और हाटा कुशीनगर के एक बाल अपचारी के रुप में हुई। जबकि अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
6393900cookie-check9वीं की छात्रा से गैंगरेप, पांच दरिंदों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
Comments are closed.