कल शाम उज्जैन में वार्ड क्रमांक 37 में उज्जैन कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार का जनसंपर्क किया गया इस जनसंपर्क में महापौर प्रत्याशी ने उन सारे प्रश्नन चिन्हों पर विराम लगा दिया जो विरोधी गुटों द्वारा उन पर लगाए जाता रहा है।
बेहद ऊर्जावान और युवा नेतृत्व का परिचय देते हुए महेश परमार ने वार्ड क्रमांक 37 में पहले भतवाल चौराहे पर इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी लालचंद भारती के साथ जनसंपर्क प्ररंभ किया अपने दल के विशाल कार्यकर्ता बल पर कांग्रेस प्रत्याशी “सामना के आंचलिक कार्यालय भी पहुचे ओर विकास के रोड मेप की पुर्ण बात कर जानकारी भी दी”
इस ऊर्जा भरे जनसंपर्क में उनके साथ वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी लालचंद भारती,दीपकमेहरे, दिनेश यादव, पप्पूशर्मा, कुशशर्मा, ललितपरमार,मंगेशपरमार, दीनदयाल बड़ोदिया, गुलाबा भारती, मनोजत्रिवेदी, चेतन,हर्षल,मनीष,छगनलाल कंदारिया, कल्लुभाई, अनंदहिरवे, जिटेशहीरवे,अमित,कनिष्क,राजू लश्करी,तरुण,अनिल सैनी, प्रदीप पंवार के अलावा बहु संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दी।
गौरतलब है कि अब तक महापौर प्रत्याशी महेश परमार को लेकर बाहरी प्रत्याशी होने को लेकर जो छींटाकशी की जा रहे थी उसे लेकर सामना की टीम ने इस जनसंपर्क में देखा कि इस प्रत्याशी का हर घर मे और वविशेषकर माधव महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों से प्रेम और जीवंत संपर्क है। इसके अलावा और कई भाजपा के लोगो द्वारा भी महेश परमार का घर मे तिलक लगाकर ओर साफा पहनाकर स्वागत किया गया
यह भी पढ़ें
सामना समहू के आंचलिक कार्यालय पर वार्ड प्रत्याशी ओर महापौर प्रत्याशी का साफा बांधकर स्वागत किया गया
6408900cookie-checkकॉंग्रेस ने दिखाया दम युवा उर्जावान नेतृत्व का प्रभवशाली जनसंपर्क, विरोधियों में छाई निराशा
Comments are closed.