साल 2022 की पहली छमाही दुनियाभर के अरबपतियों के लिए बेहद निराश करने वाला रहा है लेकिन इस दौरान गौतम अडानी सब पर भारी पड़े हैं। जनवरी से जून के दौरान गौतम अडानी की दौलत 22.3 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की दौलत 60 बिलियन डॉलर तक गिर गई। वहीं, दुनिया के 500 सबसे दौलतमंद लोगों को 2022 की पहली छमाही में 1.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक पहली छमाही में सबसे ज्यादा नुकसान कनाडा के चांगपेंग झाओ को 79.3 बिलियन डॉलर को हुआ है। दौलतमंद अरबपतियों की रैंकिंग में झाओ की रैंकिंग 95वीं है। इसके बाद 13वीं रैंकिंग के फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को 65.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क को 59.9 बिलियन डॉलर, जेफ बेजोस को 59.3 बिलियन डॉलर और बनार्ड अर्नाल्ट को 50.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें
6414600cookie-checkपहली छमाही में गौतम अडानी पड़े सब पर भारी
Comments are closed.