इंदौर: इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव के पहले भाजपा पार्षद प्रत्याशी के बिगड़े बोल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो पर कांग्रेस ने आपत्ति ली और पार्षद प्रत्याशी के बिगड़े बोल को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया। कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशी का वीडियो भी इस शिकायत के साथ दिया है।वीडियो में कही कांग्रेस को खत्म करने की बातइस वायरल वीडियो में वार्ड क्रमांक 42 की बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी मुद्रा शास्त्री महिलाओं के सामने कांग्रेस सरकार को खत्म करने की बात कह रही है। वे नुपूर शर्मा को लेकर बात कहीं वहीं कांग्रेस के खत्म करने और भाजपा को जीतना की बात कहते हुए इस वीडियो में नजर आ रही है।कांग्रेस नेता ने की शिकायतमुद्रा शास्त्री पर दर्ज हो प्रकरण – कांग्रेसएमपीसीसी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने इस पूरे मामले में वार्ड 42 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुद्रा शास्त्री की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की। यादव का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी मुद्रा शास्त्री का बयान सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला है। इसलिए उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का नामजद केस दर्ज किया जाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने के अपराध में चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही मांग है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के खिलाफ प्रचलित सुसंगत धाराओं में मुद्रा शास्त्री पर केस दर्ज किया जाना चाहिए।वीडियो को एडिट किया, मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला – मुद्रा शास्त्रीवार्ड क्रमांक 42 की भाजपा की पार्षद प्रत्याशी मुद्रा शास्त्री ने बोला कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। वीडियो को एडिट करके पेश किया गया है। हम सिर्फ भाजपा के विकास की बात कह रहे है। वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
6415800cookie-checkकांग्रेस बोली; महिला पार्षद प्रत्याशी ने की सुप्रीम कोर्ट की अवमानना
Comments are closed.