अजमेर। क्रिश्चयनगंज थाने में कराया मामला दर्जअपनी सहेली के साथ मॉल घूमने गई लड़की का मोबाइल छीन कर ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपी तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और अचानक झपट्टा मार कर वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुराना हाउसिंग बोर्ड पाली हाल गणेश गवाड़ी, पंचशील नगर अजमेर निवासी नविका उर्फ परी (15) पुत्री उषा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी सहेली सिमरन के साथ डीमार्ट व सिटी स्कवायर मॉल घूमने गई थी। डीमार्ट के पास रोड पर चल रही थी कि अचानक एक मोटरसाइकिल पर तीन दुबले पतले लड़के पीछे से आए और झपट्टा मार कर हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कानाराम को सौंपी है।
यह भी पढ़ें
6417000cookie-checkसहेली के साथ मॉल घूमने गई थी, बाइक सवार तीन लड़कों ने दी वारदात
Comments are closed.