धार: मानसून की बेरुखी झेल रहे धार जिले में अब धीरे-धीरे कुछ स्थानों पर स्थिति सुधरने लगी तथा रुक रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि बोवनी के बाद अभी किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार बना हुआ है। क्योंकि प्री-मानसून की जोरदार बारिश के बाद से ही जिले में बादल नहीं बरसे है। मानसून की तेज बारिश नहीं होने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। फसलों को मिलने वाली शुरुआती बारिश जिले के पांच ब्लॉकों में हो चुकी है। इधर अच्छी बारिश नहीं होने से जलस्त्रोतों पर भी अब धीरे-धीरे असर पड़ने लगा है।जिले के 14 में तीन ब्लॉक ऐसे हैं, जहां पर अभी तक एक इंच भी मेघा नहीं बरसे है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमपुरी, डही व निसरपुर क्षेत्रों में अभी तक बेहतर बारिश नहीं हुई हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र के किसान अभी तक बोवनी को रुके हुए है। जबकि 25 जून तक पूरे जिले में बोवनी हो चुकी होती है। वहीं धार, तिरला व बदनावर क्षेत्र में अभी तक पांच इंच बारिश हो चुकी है।अरब सागर से बारिश की होगी एंट्रीमौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से चले मानसून सिस्टम के कारण बारिश होने के आसार पुन बन चुके है। जिसके कारण अगले सप्ताह से नियमित बारिश देखने को मिलेगी। पूरे जिले में मानसून सक्रिय रहने से तेज बारिश होने की संभावना है। मानसून को लेकर जिले के लिए फिलहाल अलर्ट नहीं है, किंतु अगले सप्ताह अच्छी बारिश होने की पूरी उम्मीद है।ब्लॉक का नाम – इस वर्ष बारिश – गत वर्ष बारिशधार – 127.3 – 139.6नालछा – 86.6 – 165.4तिरला – 136.5 – 83.0पीथमपुर – 80.5 – 00बदनावर – 128.4 – 167.7सरदारपुर – 83.0 – 103.0कुक्षी – 82.0 – 72.0बाग – 61.0 – 35.0डही – 24.0 – 37.0निसरपुर – 23.6 – 0मनावर – 84.6 – 191.0उमरबन – 48.0 – 0गंधवानी – 62.0 – 150.0धरमपुरी – 14.0 – 57.0कुल – 1041.9 – 1200.7नोट : बारिश के आंकड़े मिली मीटर में।
यह भी पढ़ें
6437700cookie-checkधार, तिरला, बदनावर में 5 इंच बारिश, 3 ब्लॉक में एक इंच भी नहीं
Comments are closed.