प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंच गया हूं। इस बैठक के दौरान हम पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया।इससे पहले तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी भाजपा के बीच सियासत गर्म हो गई। शनिवार को विपक्ष के साझा राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत व अगवानी के लिए सीएम के. चंद्रशेखर व उनका पूरा मंत्रिमंडल पहुंचा। कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी इसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें लेने केसीआर का सिर्फ एक मंत्री पहुंचा।आमतौर पर जब प्रधानमंत्री किसी राज्य की राजधानी में पहुंचते हैं तो राज्यपाल के अलावा सीएम व प्रदेश के मंत्री भी एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत करते हैं। केसीआर पहले भी पीएम मोदी के दौरे के वक्त एयरपोर्ट जाने से परहेज कर चुके हैं। छह माह में यह तीसरा मौका है, जब सीएम केसीआर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान प्रोटाकॉल का पालन नहीं किया। इससे पहले पीएम मोदी इंडियन स्कूल आफ बिजनेस की 20 वें वार्षिक समारोह में भाग लेने तेलंगाना आए थे, तब केसीआर बेंगलुरु चले गए थे। इससे पहले फरवरी में हुई पीएम की हैदराबाद यात्रा के दौरान भी केसीआर उनकी अगवानी के लिए नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें
6461600cookie-checkभाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा
Comments are closed.