पानीपत: अनाजमंडी कट पर खाकी पेंट मोड़कर पानी में उतरी ट्रैफिक पुलिस।हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे भारी बारिश हुई। करीब एक घंटा बादल झमाझम बरसे, जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया। पानी जमा होने से सबसे ज्यादा परेशानी जीटी रोड से गुजर रहे वाहन चालकों को उठानी पड़ी। एक ओर जहां लोग पानी से बचते हुए निकल रहे थे, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिसकर्मी पानी में उतरे दिखे।इस पानी के जमा होने व पानी की निकासी करवाने वाला जिम्मेदार नगर निगम मौन है। निगम का कोई अधिकारी-कर्मचारी इसी सुध तक लेने मौके पर नहीं पहुंचा। एसपी शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देश अनुसार ट्रैफिक डीएसपी संदीप कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सुबह 8 बजे से ट्रैफिक सुगम बनाने का मोर्चा संभाला। जीटी रोड पर एसडी कॉलेज के सामने, अनाजमंडी कट पर अत्याधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस कर्मी खाकी पेंट को घुटनों तक मोड़ कर, चप्पल पहने हुए ट्रैफिक को लगातार चलाते नजर आ रहे हैं।अनाजमंडी कट पर जमा पानी, ट्रैफिक को सुचारू करवाता ट्रैफिक पुलिसकर्मी।4 दिन पहले हुई बारिश से भी नहीं जागा नगर निगमनगर निगम के नाला सफाई के दावे महज एक घंटे की बारिश में धुलते नजर आए। चार दिन पहले यानि 30 जून को पानीपत में झमाझम औसतन 46 एमएम बारिश हुई थी। हर बार की तरह इस बार नगर निगम ने बारिश के पानी से निपटने की हर पुख्ता इंतजाम होने की बात कहते हुए अपनी पीठ थपथपाई थी, मगर तब भी बारिश के पानी से शहर में पानीपत पानी-पानी हुआ था। आज मात्र एक घंटे की बारिश से भी शहर में अधिकांश जगहों पर पानी की वजह जाम की स्थिति बनी हुई है। नाला सफाई के नाम पर खर्च किए गए 3 करोड़ रुपए पानी में बहते दिखे। जीटी रोड पर सिविल अस्पताल से लेकर अनाज मंडी तक बारिश के पानी की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चले।
यह भी पढ़ें
6479900cookie-checkजलमग्न हुआ GT रोड; पैंट मोड़कर पानी में उतरी ट्रैफिक पुलिस; जिम्मेदार नगर निगम मौन
Comments are closed.