अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले के 1241 नंबरदारों को स्मार्टफोन के लिए ई-वाउचर वितरित किए जाएंगे। स्मार्टफोन खरीदने के लिए 9 हजार रुपए की लिमिट होगी। अगर इससे महंगा स्मार्टफोन पसंद आता है तो नंबरदार को बकाया राशि का खुद अपनी जेब से भुगतान करना होगा।तीन दिन तक वितरित किए जाएंगे ई-वाउचरजिला राजस्व विभाग द्वारा आज अंबाला कैंट के पंचायत भवन में नंबरदारों को ई-वाउचर वितरित किए जाएंगे। इसके पश्चात 5 व 6 जुलाई को बराड़ा और नारायणगढ़ में वितरित किए जाएंगे।जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा ने बताया कि भू-अभिलेख हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिले के 1241 नंबरदारों को मोबाइल खरीदने के लिए ई-वाउचर वितरित किए जाने हैं।
यह भी पढ़ें
6486500cookie-check9 हजार रुपए की लिमिट; महंगा पसंद आया तो अपनी जेब से करना होगा भुगतान
Comments are closed.