अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में नशे ने एक युवक की जान ले ली है। परिवार जब बेटे को लेने पहुंचा तो उसके एक हाथ में इंजेक्शन तो दूसरे में नशे की पूड़ी थी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।घटना अमृतसर के गांव शाहपुर की है। मृतक के पिता जगीर सिंह ने जानकारी दी कि उनका बेटा मिराज सिंह 32 साल का है। कुछ समय पहले वह गलत संगत में पड़ गया था और नशे का आदी हो गया था। सुबह 7 बजे मिराज अज्ञात युवकों के सथ बंबी पर नशे की डोज लेने गया था, लेकिन वापस नहीं आया।एकांत में पड़ी हुई थी लाशजब मिराज को ढूंढना शुरू किया तो उसकी लाश कमा के नजदीक जठेरे गोपी चंद के पास गिरी मिली। उसके एक हाथ में इंजेक्शन पकड़ रखा था और दूसरे हाथ में पन्नी थी। स्पष्ट है कि वह जिसके साथ भी नशा कर रहा था, वह उसे वहां छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ IPC 304 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
6539300cookie-checkमृतक के हाथ में था इंजेक्शन और नशे की पूड़ी, दोस्तों के खिलाफ केस
Comments are closed.