गाजियाबाद | राहुल गांधी के खिलाफ शो में कथित गुमराह करने वाला वीडियो चलाने के लिए न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन ने अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी को चुनौती दी है। तत्काल सुनवाई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है।वकील सिद्धार्थ लूथरा ने बुधवार को जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की। लूथरा ने कहा कि उनके मुवक्किल ने एक टीवी शो के दौरान गलती की और बाद में इसके लिए माफी मांग ली। मंगलवार को नोएडा पुलिस ने रंजन को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था। बुधवार को संक्षिप्त सुनवाई में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड ने स्पष्ट किया कि याचिका दायर की जानी बाकी है। जिस पर पीठ नाराज हो गई। पीठ ने कहा, हमें बताया जाना चाहिए था कि याचिका दायर नहीं हुई है।राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश किए जाने के मामले में टीवी एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए आई छत्तीसगढ़ पुलिस दूसरे दिन बुधवार को भी बैरंग लौट गई। इंदिरापुरम में निहो स्काटिस सोसायटी में एंकर के फ्लैट पर पहुंची पुलिस को ताला लटका मिला। 15 मिनट लोगों से पूछताछ कर पुलिस एसएसपी दफ्तर चली गई। यहां इंदिरापुरम थाने की पुलिस की शिकायत की। आरोप लगाया कि इंदिरापुरम पुलिस ने मंगलवार को रोहित की गिरफ्तारी में सहयोग नहीं किया।
यह भी पढ़ें
6580700cookie-checkएंकर रोहित ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Comments are closed.