चंडीगढ़: जालंधर से बदले गए DC घनश्याम थोरी।पंजाब में सरकार ने चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी की जगह वीके जंजुआ को लगाने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरूवार देर शाम जारी किए आदेश में 21 IAS समेत 64 अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसमें जालंधर के DC घनश्याम थोरी को बदल दिया गया है। उनकी जगह पर मानसा में तैनात DC जसप्रीत सिंह को लगाया गया है। थोरी अब फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के डायरेक्टर लगाए गए हैं। मानसा में जसप्रीत सिंह की जगह पर बलदीप कौर को DC लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें
6596000cookie-check21 IAS समेत 64 अफसर बदले; जालंधर और मानसा के DC का तबादला
Comments are closed.