सतना: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर जिले के 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।मतदान दलों में नियुक्त किए गए अधिकारियों के रुप में इन चारों शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहकर लापरवाही बरती है। इन शिक्षकों में संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां के प्राथमिक शिक्षक रामलाल रवि, संकुल शा.उ.मा.वि. जसो के प्राथमिक शिक्षक अखिलेश द्विवेदी, शा.उ.उ.मा.वि. उचेहरा के माध्यमिक शिक्षक ददोली प्रसाद वर्मा, शा.उ.मा.वि. पाथरकछार के माध्यमिक शिक्षक राजेश कुमार साकेत शामिल हैं।इनकी ड्यूटी मतदान दल अधिकारियों के रुप में लगाई गई थी। प्रशिक्षण आदेश के बावजूद संबंधित शिक्षकों ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना की और कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन चारों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।दो महापौर प्रत्याशियों समेत 8 को बिना अनुमति अपील छपवाने पर नोटिसजिला स्तरीय एमसीएमसी के ओर से नगर निगम सतना के निर्वाचन में समाचार पत्रों में बिना अनुप्रमाणन प्राप्त किए विज्ञापन और अपील प्रकाशित कराने पर रिटर्निंग ऑफिसर के ओर से महापौर पद के दो अभ्यर्थी और वार्ड क्रमांक 20, 21, 31, 43 के एक-एक पार्षद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी और वार्ड क्रमांक 38 के 2 अभ्यर्थियों को बिना अनुप्रमाणन विज्ञापन प्रकाशन कराने पर नोटिस जारी की गई है।बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में अभ्यर्थियों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बिना अनुप्रमाणन के विज्ञापन, अपील आदि प्रकाशन का कार्य करने पर रोक लगाई है। विज्ञापन के अनुप्रमाणन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया अनुप्रमाणन व निगरानी समिति भी गठित की गई है।
यह भी पढ़ें
6608300cookie-checkचुनावी काम में लापरवाही पर 4 शिक्षक निलंबित, दो महापौर प्रत्याशियों समेत 8 को नोटिस
Comments are closed.