सवाई माधोपुर: मौके पर जमा भीड़ और पुलिस।सवाई माधोपुर के भेरु दरवाजा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे यहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग पर काबू पाने में दस से पन्दह मिनट का समय लगा।रिलायंस पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर मोहम्मद अशांक शेख ने बताया कि गुरुवार को उसकी ड्यूटी रात में 10 बजे शुरू हुई थी। वह जैसे ही ड्यूटी पर आया तो उसे सर्विस मीटर में शॉर्ट सर्किट से स्पार्किंग होती हुई दिखाई दी। आनन फानन में जल्दी से इस दौरान पेट्रोल पंप की बिजली सप्लाई बन्द करवाई गई। स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस और नगर परिषद को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सुपरवाइजर ने अपनी सूझबूझ से पेट्रोल पंप पर रखें अग्निशामक यंत्रों से स्टाफ की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया।थोड़ी देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। शेख ने बताया कि दो दिन पहले ही पेट्रोल पंप के अग्निशामक यंत्रों की रिफलिंग कराई थी। गनीमत यह रही कि इस दौरान बड़ी आग नहीं लगी। अगर यहां आग बढ़ जाती तो पास में स्थित एक और पेट्रोल पंप और घनी आबादी क्षेत्र में जान माल का खतरा हो सकता था। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने भीड़ पर आग काबू पाने में मदद की।
यह भी पढ़ें
6609200cookie-checkशार्ट सर्किट से लगी आग पर सुपरवाइजर की सूझबूझ से पाया काबू
Comments are closed.